Road Accident: यूपी में दर्दनाक हादसा, बस और ऑटो की टक्कर में 5 घायल

प्रयागराज से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आईहै। यहां जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली हवाई अड्डे के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा होने से हंगामा मच गया है।

Prayagraj:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आईहै। यहां जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली हवाई अड्डे के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा होने से हंगामा मच गया है। सरकारी बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया है। जिसके बाद पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इनमें ऑटो चालक भी शामिल है, जिनको काफी ज्यादा चोट आई हैं। आसपास के इलाके में भी ये हादसा होने से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई है।

रायबरेली में सामाजिक संगठन ने जुर्माने की रकम भरकर दो बंदी करवाये रिहा, जानें पुरी खबर

हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा

जानकारी के मुताबिक,हादसे के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी और लोगों ने स्थिति का मुआयना करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद करने के बाद ही घायलों को बेहतर तरह से बाहर निकाला जा चुका है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने तुरंत राहत कार्य को शुरू करवा दिया है। नाले में फंसे ऑटो को निकालने के लिए क्रेन को भी मंगाया जा चुका है। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है और मामले की जांच भी शुरू हो गई है।

दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने इस दौरान बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान भी किया गया है। मौके पर स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करना शुरू कर दिया है और राहत कार्य में सहयोग पूरी तरह से सहयोग किया गया है। वहीं लोगों ने पुलिस और प्रशासन की टीम की तत्परता को लेकर भी सराहना की गई है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया था। वहीं पुलिस की तत्परता की वजह से किसी भी तरह का जाम नहीं लगा हुआ था।

कॉल ड्रॉप की समस्या से हैं परेशान? जानें नेटवर्क फुल होने पर भी क्यों बिगड़ती है कॉल क्वालिटी और इसके आसान उपाय

 

 

Location : 
  • Bus, auto, five people injured, Road Accident, UP News

Published : 
  • 21 July 2025, 2:32 PM IST