UP News: नववर्ष पर गोरखनाथ मंदिर क्यों पहुंचे डीआईजी, जानिए पूरा मामला

नववर्ष के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। इसी क्रम में गोरखपुर रेंज के डीआईजी एस. चनप्पा ने गोरखनाथ मंदिर परिसर का सघन निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की।

Gorakhpur:  नववर्ष के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। इसी क्रम में गोरखपुर रेंज के डीआईजी एस. चनप्पा ने गोरखनाथ मंदिर परिसर का सघन निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, आसपास के मार्गों, प्रवेश एवं निकास द्वार, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी, यातायात व्यवस्था और ड्यूटी में तैनात पुलिस बल की तैयारियों का गहन जायजा लिया।

डीआईजी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

डीआईजी एस. चनप्पा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नववर्ष के अवसर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह सुनिश्चित किया जाए कि दर्शन के दौरान किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी सतर्कता, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

राप्ती की पुरानी धारा से आधुनिक पहचान तक: रामगढ़ ताल बना गोरखपुर की शान, देखें Video

भीड़ प्रबंधन को लेकर डीआईजी ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि भीड़ के अधिक दबाव वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही महिला श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात रखने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग, क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की तैनाती और आपात स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने पर भी उन्होंने जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की और कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखने, सघन चेकिंग अभियान चलाने और खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने को कहा गया।

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पार्किंग व्यवस्था, रूट डायवर्जन और पैदल मार्गों की स्पष्ट व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है।

गोरखपुर में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, ऐसे फंसे पुलिस के बुने जाल में, लाखों का गांजा बरामद

इस मौके पर एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र, एसपी साउथ दिनेश कुमार, एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल, एसपी मंदिर सुरक्षा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने डीआईजी को सुरक्षा तैयारियों की जानकारी दी और निर्देशों के पूर्ण अनुपालन का भरोसा दिलाया।

पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें, निर्धारित मार्गों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु निश्चिंत होकर नववर्ष पर गोरखनाथ मंदिर में दर्शन कर सकें, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 January 2026, 3:45 AM IST

Advertisement
Advertisement