मुजफ्फरनगर में लगातार अलग–अलग थाना क्षेत्रों से इस प्रकार की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। आए दिन सामने आ रही इन घटनाओं को लेकर जहां एक ओर पुलिस सतर्क हो गई है, वहीं दूसरी ओर संगठनों में भी भारी रोष देखने को मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

संगठनों में भी भारी रोष
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार अलग–अलग थाना क्षेत्रों से मृत गोवंश मिलने की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। आए दिन सामने आ रही इन घटनाओं को लेकर जहां एक ओर पुलिस सतर्क हो गई है, वहीं दूसरी ओर हिंदू संगठनों में भी भारी रोष देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नगर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल न्याजुपुरा रोड स्थित काली नदी में चार से पांच गोवंश के सिर दिखाई दिए।
क्या है पूरी खबर?
मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में सूचना दिए जाने के बाद बजरंग दल के नेताओं को जानकारी मिली, जिस पर वे तुरंत ही कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा नगर पालिका की टीम को बुलाया गया, जो काली नदी से मृत गोवंश को बाहर निकालने की तैयारी में जुट गई है।
“UGC Law एक जुमला है”, सपा सांसद हरेंद्र मलिक का केंद्र सरकार पर तीखा हमला; दिया ये बड़ा बयान
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं बजरंग दल के नेता कार्तिक जौहरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि काली नदी में गोवंश के सिर दिखाई दे रहे हैं।
मौके पर पहुंचकर स्थिति देखने के बाद उन्हें आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या गिरोह द्वारा गोकशी कर गोवंश के अवशेष नदी में फेंके गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। गौरतलब है इस प्रकार की घटना बेहद दर्दनाक है, आखिर उनका क्या कसूर जिसकी सजा इस प्रकार की मिली है।