Site icon Hindi Dynamite News

UP News: एकता और अखंडता के लिए रायबरेली में हुआ ये काम, जानें पूरी खबर

रायबरेली में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई, इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माल्यार्पण करने के बाद पद यात्रा निकाली गई। पढिये यह खबर
Post Published By: Asmita Patel
Published:
UP News: एकता और अखंडता के लिए रायबरेली में हुआ ये काम, जानें पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के  रायबरेली में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई, इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, राज्यसभा सांसद संजय सेठ व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शहर के बस स्टेशन चौराहे पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, माल्यार्पण करने के बाद पद यात्रा निकाली गई जिसमें जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ-साथ एनसीसी, स्काउट गाइड व स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

यह पदयात्रा शहर के अस्पताल चौराहे डिग्री कॉलेज चौराहे से होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया, वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन परिसर से रन आफ यूनिटी अभियान के तहत यात्रा निकाली गई जो कैनाल रोड से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समाप्त हुई।

रन फॉर यूनिटी

जानकारी के मुताबिक, आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के उपलक्ष्य में आज रायबरेली में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का एक भव्य आयोजन किया गया। जिसने पूरे शहर को एकता और अखंडता के सूत्र में बांध दिया। सुबह 7 बजे पुलिस लाइन, रायबरेली से इस राष्ट्रव्यापी दौड़ की शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य देश की अखंडता, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था।

​कार्यक्रम का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने किया, जिन्होंने ऊर्जावान तरीके से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, और दौड़ लगाई उनके साथ पीएसी कमांडेंट भारत लाल, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, सीओ सिटी अरुण कुमार नौहार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिक शामिल हुए।

पहले बाइक सवारों को कुचला फिर खाई में गिराई बस, पढ़ें एटा के चालक की लापरवाही की कहानी

राष्ट्रीय भावना का स्पष्ट प्रदर्शन

दौड़ का मार्ग पुलिस लाइन से शुरू होकर अग्रसेन चौक होते हुए डिग्री कॉलेज चौराहे से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक निर्धारित किया गया था। इस दौरान, ‘एकता जिंदाबाद’ और ‘सरदार पटेल अमर रहे’ जैसे एकता के संदेश वाले नारों से घोष करते हुए शहर गूंज उठा, जो नागरिकों के बीच राष्ट्रीय भावना का स्पष्ट प्रदर्शन था। दौड़ के समापन पर, उपस्थित सभी लोगों को देश की एकता और समरसता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती: DM दीपक मीणा ने अर्पित की पुष्पांजलि; दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

डॉ यशवीर सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने सभी नागरिकों से राष्ट्र की एकता और सौहार्द को अक्षुण्ण रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की पुरजोर अपील की। यह कार्यक्रम केवल शहर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भी संबंधित प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में ‘रन फॉर यूनिटी’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस सामूहिक प्रयास ने स्पष्ट किया कि रायबरेली के नागरिक राष्ट्र की एकता के प्रति कितने प्रतिबद्ध हैं।

Exit mobile version