Chandauli: जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अमृतपुर ग्राम पंचायत में देर रात एक डरावना मामला सामने आया। पहाड़ी नालों से निकलकर एक विशाल मगरमच्छ गांव तक पहुंच गया। गांव में घबराहट फैल गई जब एक किसान के घर में मगरमच्छ घुस गया और उसकी चारपाई के नीचे छिप गया। यह घटना लोगों के बीच हैरानी और डर का कारण बन गई।
घटना की शुरुआत
देर रात के वक्त जब किसान अपने घर में चारपाई पर सो रहा था, तभी एक मगरमच्छ उसके कमरे में घुस आया। किसान के बेटे ने जैसे ही अपने पिता को जगाने के लिए कदम बढ़ाए, उसकी नजर चारपाई के नीचे छिपे इस विशाल जानवर पर पड़ी। बेटे की चीख सुनकर पूरा परिवार सहम गया और घर के बाहर भागने की कोशिश की। ऐसे में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
#चंदौली के अमृतपुर गांव में देर रात एक मगरमच्छ ने घर में घुसकर चारपाई के नीचे छिपने की कोशिश की, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ कर चंद्रप्रभा बांध में छोड़ दिया गया।#Chandauli #Crocodile #ForestDepartment… pic.twitter.com/CmYUK11hLZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 1, 2025
ग्रामीणों और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के मझगाई रेंज की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने घबराए हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर मगरमच्छ को पकड़ने की योजना बनाई। इस दौरान टीम और स्थानीय लोगों के बीच घनिष्ठ सहयोग देखा गया, जिसके चलते वन विभाग ने मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। यह मगरमच्छ करीब 5 से 6 फीट लंबा था और पूरी तरह से हरकत में था।
मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया
वन विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि मगरमच्छ को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। इसके बाद, वन विभाग ने इसे चंद्रप्रभा बांध में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि मगरमच्छ वापस अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके और किसी को भी खतरा न हो।

