UP News: हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड पर गरजी कांग्रेस, कहा ‘बाबा के गुंडों को मिली खुली छूट’

रायबरेली में हुई हरिओम वाल्मीकि की मॉब लिंचिंग के बाद कांग्रेस का उच्चस्तरीय डेलीगेशन मृतक के घर पहुंचा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। राहुल गांधी ने स्वयं इस घटना को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस डेलीगेशन को रिपोर्ट तैयार कर पार्टी अध्यक्ष को सौंपने के निर्देश दिए हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 7 October 2025, 9:57 PM IST

Fatehpur: रायबरेली के ऊंचाहार में हुई हरिओम वाल्मीकि की मॉब लिंचिंग के बाद सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस का एक के बाद एक उच्चस्तरीय डेलीगेशन फतेहपुर जिले के तुरावली का पुरवा स्थित मृतक के घर पहुंचा। दल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।

डेलीगेशन में SC-ST राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम, सांसद तनुज पुनिया, तेलंगाना के मंत्री विवेक वेंकट स्वामी, तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी शामिल रहे। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और बाबा के शासन में दलितों पर अत्याचार चरम पर हैं।

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि “जिस तरह से हरिओम बाल्मीकि की हत्या बाबा के गुंडों ने की है, उससे साफ लगता है कि अपराधियों को हत्या करने की खुली छूट मिल गई है। भाजपा शासित राज्यों में दलित उत्पीड़न का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही दलित उत्पीड़न के 26.02 प्रतिशत मामले सामने आ रहे हैं।”

21 साल पुराने मर्डर केस में आरोपी को उम्रकैद, गोरखपुर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। राहुल गांधी ने स्वयं इस घटना को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस डेलीगेशन को रिपोर्ट तैयार कर पार्टी अध्यक्ष को सौंपने के निर्देश दिए हैं। गौतम ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करती है।

उन्होंने आगे कहा, “हम मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाए।”

बदायूं जिला अस्पताल की नई लैब में लाखों की चोरी, कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री ने किया था उद्घाटन

वहीं मृतक की बहन कुसुम वाल्मीकि ने कहा कि “मेरे भाई की जिस तरह से पीट-पीटकर हत्या की गई, वैसे दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए। साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को हरिओम वाल्मीकि अपनी ससुराल ऊंचाहार जा रहा था, जहां कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। मरने से पहले उसने ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ कहा, जिसके बाद भीड़ ने और भी क्रूरता दिखाई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है।

राजेंद्र पाल गौतम ने अंत में कहा कि “राहुल गांधी जी विदेश दौरे पर हैं, लेकिन लौटते ही वह व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय की लड़ाई में साथ देंगे।”

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 7 October 2025, 9:57 PM IST