Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: कौशांबी में जमीन के विवाद में भतीजे ने महिला की मारी गोली, मचा हड़कंप

कौशांबी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  चरवा कोतवाली इलाके के मोहिउद्दीनपुर रतगहा गांव में जमीन विवाद में एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
Published:
UP Crime: कौशांबी में जमीन के विवाद में भतीजे ने महिला की मारी गोली, मचा हड़कंप

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  चरवा कोतवाली इलाके के मोहिउद्दीनपुर रतगहा गांव में जमीन विवाद में एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान सावित्री देवी के रूप में हुई है, जिनके पति का एक साल पहले निधन हो गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, चरवा कोतवाली इलाके के मोहिउद्दीनपुर रतगहा गांव में जमीन विवाद में एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने महज 24 घंटे की भीतर किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि चरवा कोतवाली इलाके के मोहिउद्दीनपुर रतगहा गांव में जमीन विवाद में एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें से राम प्रकाश नाम के एक अभियुक्त को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर राम प्रकाश को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

अभियुक्तों के खिलाफ भी मुकदमा

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका के भतीजे ने ही गोली मारी थी। बताया जा रहा है कि भतीजा मृतका से खुन्नस रखता था और जमीन विवाद के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने राम प्रकाश के अलावा दो अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। आए दिन इस प्रकार की खबर सामने आती रहती  है।  जहां लोग किसी की हत्या कर देता, तो कहीं  अन्य प्रकार के घटना को अंजाम देते है।

गोरखपुर: वैज्ञानिक सलाह व तकनीकी अपनाकर किसान बढ़ाएं खेती का उत्पादन: राम अधार यादव

रायबरेली की डीएम ने कहा-जनपद की रैंकिंग में सुधार लाए अधिकारी, रैंकिंग खराब होने पर होगी कार्रवाई

Maharajganj News: सात दिन से बिजली गुल, ग्रामीणों का हल्लाबोल, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

 

Exit mobile version