

रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां भाजपा सरकार में भले ही भू माफिया पर अंकुश लगाने की बात कही जा रही हो लेकिन भू माफिया है कि अपने अलग अंदाज में गरीबों की जमीन को कब्जा करने में जुटे हुए हैं। पढिये यह खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां भाजपा सरकार में भले ही भू माफिया पर अंकुश लगाने की बात कही जा रही हो लेकिन भू माफिया है कि अपने अलग अंदाज में गरीबों की जमीन को कब्जा करने में जुटे हुए हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, जिले के भदोखर थाने के पूरे लोधन मजरे सुलखिया पुर निवासी रामजीत की पत्नी सुमित्रा ने आधा दर्जन लोगों के ऊपर धोखे से की जमीन लिखा लिए जाने और चेक पर जबरन साइन करवाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से दर्ज कराई है । जिसमें उसने कहा है कि शिल्पा यादव पत्नी वीरेंद्र कुमार यादव निवासी पुरे भवन मनेहरू, अजय यादव, अमृतलाल, गुड्डू, महेश ,कल्लू ,अर्चना ने मिलकर उसके पति से भूमि गाटा संख्या 79 घ की 3 विश्वा जमीन लिखवाली और 80000 रुपए जो मिले थे उसे भी छीन लिया ।
1 लाख रुपए की चेक पर भी साइन
पीड़ित महिला ने बताया है उसके पति ने बताया है की जमीन की रकम तीन लाख बीस हजार रुपए में तय हुई थी। यही नहीं उक्त लोगो ने उसके पति से दो लाख और 1 लाख रुपए की चेक पर भी साइन करवा कर अपने पास रख लिया है। सुमित्रा ने कहा है कि अर्चना पुत्री सागर में उसके पति को नशा पत्ती खिला-खिला कर शिल्पा यादव के नाम जमीन लिखवा दी और उसका पैसा भी नहीं दे रहे हैं।
जमीन को लेकर लोग ऐसे ही हरकत
गौरतलब है कि जमीन को लेकर लोग ऐसे ही हरकत करते हैं, जो काफी ज्यादा गंभीर है। लोग इस जमीन विवाद को लेकर क्या- क्या कर डालते हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। ये जमीन विवाद का मामला कभी इस प्रकार से आता है कि लोग मारपीट से लेकर हत्या तक करने के लिए भी तैयार रहते हैं।
अलीगढ़ की एमआई कंपनी में मजदूर की करंट से मौत, एक करोड़ मुआवजे के लिए परिजनों ने किया हंगामा