UP Crime: गोरखपुर फर्जी दस्तावेजों से बैंक को लगाया चूना, गोला पुलिस ने महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

जनपद में धोखाधड़ी के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बैंक से धोखाधड़ी करने के मामले में थाना गोला पुलिस ने एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पढिए पूरी खबर

Updated : 16 December 2025, 7:38 PM IST

गोरखपुर: जनपद में धोखाधड़ी के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बैंक से धोखाधड़ी करने के मामले में थाना गोला पुलिस ने एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्ता पर फर्जी मृत प्रमाण पत्र के सहारे बैंक लोन की रकम हड़पने का गंभीर आरोप है।

क्या है पूरी खबर?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोला राहुल शुक्ल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना गोला पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 548/2023, धारा 420, 467, 468, 471 व 120बी भारतीय दंड संहिता से संबंधित अभियुक्ता रोजी पत्नी आजाद को गिरफ्तार किया। अभियुक्ता भटौली बाजार थाना बाँसगाँव की मूल निवासी है तथा वर्तमान में कस्बा गोला बड़ी मस्जिद के पास रह रही थी।

“डेथ पेमेंट अमाउंट

पुलिस के अनुसार अभियुक्ता ने बैंक से लोन लिया था, लेकिन बाद में धोखाधड़ी की नीयत से कूटरचित मृत प्रमाण पत्र तैयार करवा लिया। इस फर्जी दस्तावेज के आधार पर न केवल लोन की किश्तें जमा करना बंद कर दिया, बल्कि पहले से जमा की गई किश्तों की रकम को भी अवैध रूप से “डेथ पेमेंट अमाउंट” दर्शाकर बैंक से वापस प्राप्त कर लिया। इस पूरे प्रकरण में बैंक को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई।

 मुकदमा दर्ज

मामले की जानकारी होने पर बैंक की ओर से थाना गोला में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने साक्ष्य संकलित करते हुए अभियुक्ता की संलिप्तता की पुष्टि की और सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

रायबरेली के टैलेंट हंट ‘बॉलीवुड अवार्ड नाइट ‘ में दिखाया प्रतिभागियों ने जमकर टेलेंट, पढ़ें पूरी खबर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, महिला उप निरीक्षक प्रियंका मौर्या तथा कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्ता के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस फर्जीवाड़े में कोई अन्य व्यक्ति या गिरोह तो शामिल नहीं है।

भारत-नेपाल बार्डर पर तस्करी को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की बड़ी कार्रवाई, तीन थानेदारों की छीन ली थानेदारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंकिंग धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 16 December 2025, 7:38 PM IST