हिंदी
ऊंचाहार में पुरानी रंजिश में हुए खूनी संघर्ष में कुल आठ लोग लोग घायल हो गये, घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: ऊंचाहार में पुरानी रंजिश में हुए खूनी संघर्ष में कुल आठ लोग लोग घायल हो गये, घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पुरे पासिन मजरे मतरौली गाँव निवासी राजाराम व भागीरथ के परिवार के बीच विवाद चल रहा है।बताते हैं कि राजाराम के भाई रामदेव ने कुछ दिनों पहले मारपीट का केस दर्ज कराया था, इसी बात की रंजिश में गुरुवार की देर शाम भागीरथ के परिवार के लोग गाली गलौज कर रहे थे, जब राजाराम ने इस बात पर विरोध जाहिर किया तो आरोप है कि एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर घर में मौजूद लोगों को मारपीट लहूलुहान कर दिया।घटना में राजाराम 65 वर्ष, पत्नी सुमेरा 60 वर्ष, भाई रामदेव 55 वर्ष, बेटा इंद्रपाल 26 वर्ष, पोता अभिषेक 17 वर्ष, शिवम 15 वर्ष, सोनाली 12 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से भागीरथ का बेटा श्याम मोहन 28 वर्ष घायल हो गये।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से राजाराम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को भेजा गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
पूर्व प्रधान के बीच विवाद
थाना डीह के गढ़वा ग्राम पंचायत के परमेश्वरी माता मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद गहरा गया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। विवाद बुधवार को तब और बढ़ गया, जब उप जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई समझौते की बैठक से पहले ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
मौके पर शांति व्यवस्था बहाल
सूचना मिलते ही तहसीलदार दीपिका सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि मौके पर शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है।
गोरखपुर से बड़ी खबर: घायल पशु तस्कर अजहर की मौत, महुआचाफी हत्याकांड से जुड़ा था नाम