UP Board Result: हाथरस के सागर ने 10वीं बोर्ड में मारी बाजी, जिला टॉपर बनकर हासिल की शानदार सफलता

हाथरस जिले में सागर ने कुल 600 अंकों में से 566 अंक प्राप्त किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 April 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

हाथरस: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित होते ही पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में हाथरस जिले के गढ़ तसींगा स्थित एसएसडी इंटर कॉलेज के छात्र सागर ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। सागर ने कुल 600 अंकों में से 566 अंक प्राप्त किए हैं, जो 94.33 प्रतिशत का प्रभावशाली आंकड़ा दर्शाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सागर की इस उपलब्धि से न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे स्कूल और जिले को गर्व महसूस हुआ है। सागर की कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ने उसे यह सफलता दिलाई है, जिसकी आज हर जगह सराहना हो रही है। परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल परिसर में जश्न का माहौल रहा। शिक्षकों और सहपाठियों ने सागर को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सफलता के पीछे अनुशासन और आत्मविश्वास

सागर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित पढ़ाई को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हर विषय को गंभीरता से लिया और हर दिन तय समय पर पढ़ाई की। उनका मानना ​​है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मन में आत्मविश्वास हो तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती। सागर ने बताया कि गणित और विज्ञान विषयों में उनकी विशेष रुचि है और भविष्य में वे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उनका सपना देश की सेवा करना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कुछ नया और सार्थक योगदान देना है।

जिले में परीक्षा की स्थिति

इस वर्ष हाथरस जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन माहौल में संपन्न हुई। निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने सागर की सफलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र जिले के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं शिक्षा विभाग अव्वल छात्रों को सम्मानित करेगा, ताकि अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हों।

Location : 
  • Hathras, UP

Published : 
  • 25 April 2025, 4:03 PM IST

Related News

No related posts found.