Site icon Hindi Dynamite News

यूपी: राकेश टिकैत के सिर कलम पर रखा था इनाम, अब खुद की आफत में पड़ी जान

राकेश टिकैत का सिर कलम पर इनाम का ऐलान करने वाले खिलाफ आगरा पुलिस ने कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खब़र
Published:
यूपी: राकेश टिकैत के सिर कलम पर रखा था इनाम, अब खुद की आफत में पड़ी जान

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की धमकी देने वाले नेता की अब खुद ही जान आफत में पड़ गई है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले अमित चौधरी को आगरा में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अमित की गिरफ्तारी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए साइबर क्राइम थाना में अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी अमित चौधरी भारतीय किसान यूनियन अटल का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उसने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता राकेश टिकैत को वीडियो में खुलेआम धमकी दी थी।

सर्विलांस से पकड़ में आया अमित

पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनज़र सक्रियता दिखाते हुए सोशल मीडिया पर जारी बयान को हटवाने के लिए मेल भेजा था। बकौल पुलिस, सोमवार शाम सर्विलांस की मदद से आरोपी भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी की लोकेशन सिकंदरा (आगरा) के अरतौनी क्षेत्र में मिली थी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी अमित का मोबाइल कब्जे में लिया। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो पुलिस को आरोपी के मोबाइल में मिला है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। उसके ऊपर दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कराने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। आगरा कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सोमवार को आरोपी अमित चौधरी को सिकंदरा क्षेत्र से साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर इनाम के ऐलान के बाद से आरोपी अमित चौधरी फरार चल रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। अमित चौधरी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है।

Exit mobile version