Site icon Hindi Dynamite News

Ballia News: टोंस नदी में डूबने से दो बालकों की मौत, गांव में फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बालकों की मौत नदी में डूबने से हो गई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Ballia News: टोंस नदी में डूबने से दो बालकों की मौत, गांव में फैली सनसनी

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में उस समय हंगमा मचा जब टोंस नदी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा चितबड़ागांव कस्बा स्थित टोंस नदी में बीते दिन हुआ। टोंस नदी में नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

ये है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक चितबड़ागांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर-एक, राजेन्द्र नगर निवासी कागा गुप्ता (12) पुत्र पिन्कू गुप्ता और अमित गुप्ता (14) पुत्र राजू गुप्ता टोंस नदी में नहाने गए थे। जहां नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें डूबता देख तुरंत नदी में कूद पड़े और बचाव का प्रयास किया।

मौके पर हुई एक बालक की मौत
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कागा गुप्ता को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, अमित गुप्ता की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। इस दु:खद घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस जांच में जुटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई। घटनास्थल में थोड़ी देर बाद लोगों की संख्या बढ़ गई और बालकों को नदी में खोजने लगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी।

बलिया का अन्य मामला
बलिया में इससे पहले भी ऐसी ही घटना हो चुकी है, जिसने पूरे गांव हड़कंप मचा दिया था। रेवती थाना क्षेत्र के दतहां गांव के सामने सरयू नदी घाट पर रविवार की दोपहर स्नान करते वक्त एक युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही तीन दोस्तों को आसपास के लोगों ने रस्सी फेंककर बचा लिया। डूबने से मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रोते-रोते बुराहाल हो गया है।

Exit mobile version