अलीगढ़ में बड़ी वारदात: खून से लथपथ मिली दो डेडबॉडी, कार के अंदर गोली मारकर रखा!

अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में खेत के पास खड़ी संदिग्ध कार के अंदर दो युवकों के खून से लथपथ शव मिले। जिससे इलाके में हत्या का मामला दर्ज कर सनसनी फैल गई। दोनों मृतकों के शरीर पर गोली के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 4:38 AM IST

Aligarh: अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। सरसों के खेत के पास खड़ी एक कार में दो अज्ञात युवकों के खून से लथपथ शव मिलने से हर कोई हैरान है। शुरुआती जांच में दोनों की मौत गोली मारकर हुई। यह मामला अब हत्या की गुत्थी की तरफ बढ़ रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

पुलिस को सूचना

खैर थाना क्षेत्र के बरका चौकी अंतर्गत उदयपुर गांव के पास गुरुवार शाम लगभग 5.30 बजे ग्रामीणों को सरसों के खेत किनारे एक संदिग्ध रूप से खड़ी कार दिखी। पास जाकर जब लोगों ने कार के अंदर झांका तो दोनों युवकों के शव खून में लथपथ पड़े मिले। आसपास सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों ने बिना देर किए तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला और मामले को गंभीरता से लिया।

Aligarh: आशा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, सरकार के सामने रखी ये मांगें

मौके पर पहुंचे अफसर

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन खुद घटनास्थल पर पहुंचे। साथ में पुलिस अधीक्षक यातायात प्रवीन कुमार, खैर के क्षेत्राधिकारी वीके सिंह और थाना प्रभारी हरिवंश सिंह राठौड़ भी भारी पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर रस्सी, दस्तावेज और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। जिससे पता चल सके कि यह कार वहां कैसे आई और कौन इसके पीछे है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिससे गहराई से सबूतों को इकट्ठा किया जा सके।

शव निकाले गए

पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला। जांच में पता चला कि दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या की गई थी। उसके बाद कार वहीं बंद कर दी गई थी। स्थानीय पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन अब तक किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

Crime in Aligarh: अलीगढ़ में चाकुओं से खूनी हमला, युवक की बेरहम हत्या ने शहर में फैलाई दहशत

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक यातायात प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कार किसके नाम पर दर्ज है। यह स्थान पर कैसे पहुंची। हत्या के कारणों और उन युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच जारी है। इस हत्या का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 26 December 2025, 4:38 AM IST