Site icon Hindi Dynamite News

Azamgarh News: आपस में भिड़े दो ऑटो, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, जानें पूरी घटना

आजमगढ़ जिले में दो ऑटो के बीच जोरदार टक्कर होने से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बन गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Azamgarh News: आपस में भिड़े दो ऑटो, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, जानें पूरी घटना

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें नौ लोग घायल हो गए। बता दें कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र (Devgaon Kotwali) के बुधवा बाबा मंदिर के पास दो ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।

सूचना मिलते ही पहुंची मौके पर पुलिस
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही हादसा हुआ तभी आसपास बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल में जमा हो गए। वहीं, मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने घायलों के परिजनों को किया सूचित
हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और साथ ही उन्होंने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर देवगांव बुढऊ बाबा मंदिर के पास सामने से आ रहे ऑटो ने दूसरे ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके चलते ऑटो पलट गया और ऑटो में सवार लोग हादसे का शिकार हो गए।

घायलों की हुई पहचान
ऑटो में सवार लोग लालगंज के मैरेज हाल से अपने घर की ओर लौट रहे थे। घायलों की पहचान शोभनाथ उम्र 64 साल, मनवाती उम्र 60 साल, पवन उम्र 16 साल, आरुषि उम्र पांच साल, रिंकू उम्र 30 साल, सोनम उम्र 20 साल, अंजू उम्र 7 साल, अनुज उम्र 10 साल और खुशी उम्र 15 साल के रूप में हुई है। सभी घायल बसगीत थाना केराकत जिला जौनपुर के निवासी हैं।

एक की गंभीर हालत
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय (Joint Hundred Bed Hospital) लालगंज में भर्ती कराया, जहां उनका अभी इलाज चल रहा है। वहीं, चिकित्सालय ने मनवाती देवी की स्थिति को नाजुक देखते हुए उन्हें जौनपुर रेफर कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने दोनों ऑटो को कब्जे में ले लिया है।

हादसे पर पुलिस का बयान
हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। जैसे ही शिकायत मिलती है वह तुरंत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version