Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

निचलौल क्षेत्र में तीन दिन पहले गोली चलने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj News: किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में 17 अप्रैल की शाम 6:30 बजे गोली लगने से एक लड़के की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम सभा रामनगर के ढेसो टोला निवासी शाबिर ने निचलौल थाना पर तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 17 अप्रैल 2025 की शाम 6:30 बजे उसके लड़के की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच के लिए तीन टीमें गठित की थी। जिनके संयुक्त प्रयास से रविवार को दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

10 लोगों पर दर्ज हुआ मुकादमा

शुक्रवार के दिन गन शॉट के चलते 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीन महिलाओं समेत दस आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने और हत्या के चलते केस दर्ज किया।

मृतक का नाम आया सामने

मृतक की पहचान जान मोहम्मद के रूप में हुई है, जो पिता शाबिर कुवैत और मां सलीकुन निशा का इकलौता बेटा था। मोहम्मद की दो बहन भी हैं। शाबिर वाहन चलाकर अपने परिवार का पेट भरता था। जैसे ही शाबिर को बेटे की मौत की खबर मिली वह तुरंत घर पहुंचा और अपनी पत्नी संग पुलिस थाने चले गया।

पिता ने पत्र देकर बताया हादसा

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार ने बताया कि मृतक लड़के का पिता थाना निचलौला में प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा लगाई गई।

पूछताछ में आरोपियों का बयान

कुमार ने आगे कहा कि गठित टीम के संयुक्त प्रयास से दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह घटना जानबूझ कर नहीं हुई है बल्कि अनजाने में हुई है। हालांकि अब पुलिस सभी बिदुंओं पर जांच कर रही है। घटना में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Exit mobile version