रायबरेली में दर्दनाक सड़क दुर्घटना; हादसे में गई मासूम बच्ची की जान, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली के थाना जगतपुर में हुए एक सड़क हादसे में 8 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़ें की पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 June 2025, 10:49 AM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना जगतपपुर में हुए एक सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बता दें कि पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके स्थल पर पहुंची और अपनी कार्रवाही में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले की जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर गांव का है, जहां मंगलवार रात एक सड़क हादसे में 8 वर्षीय बच्ची राधिका की मौत हो गई। बता दें कि राधिका पारी के उखरा गांव की रहने वाली थी। वह स्कूल की छुट्टियों में अपने नाना झुरी के घर केदार के पुरवा मजरे अलावलपुर में आई थी।

ये है पूरा मामला
घटना उस समय हुई जब राधिका अपने नाना के साथ ई-रिक्शा में सवार थी। किसी काम से रिक्शा से उतरकर जा रही राधिका को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ट्रैक्टर चालक पुलिस हिरासत में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में लिया। जिसके बाद पुलिस ने राधिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना पर कोतवाली प्रभारी का बयान
मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी अजय राय ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वहीं दूसरी तरफ मृतक परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। बता दें कि हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है।

अन्य सड़क हादसा
एक सड़क हादसा लखीमपुर खीरी जनपद में भी हुआ है, जिसमें दो मजदूर की मौत हो गई। बता दें कि लखीमपुर गोला गोकर्णनाथ मार्ग के लालपुर बैरियर के पास मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोहम्मदी की ओर से आ रही एक खटारा डग्गामार प्राइवेट बस और पीलीभीत की ओर जा रही एक पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पिकअप में सवार मजदूर वाहन में ही फंस गए और तड़पते रहे। चश्मदीदों के मुताबिक कुछ लोग खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे, वहीं कई वाहन में फंसे लोगों की चीखें सुनाई देती रहीं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 11 June 2025, 10:49 AM IST