Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Crime: रायबरेली में एक रात में तीन मौतों ने मचाई खलबली, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

रायबरेली में विभिन्न थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज दो महिलाओं सहित 3 लोगों की संदिग्ध मौत हुई।। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Raebareli Crime: रायबरेली में एक रात में तीन मौतों ने मचाई खलबली, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

रायबरेली: जनपद रायबरेली में मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्र पर हुए मामले में दो महिलाओ व एक पुरुष का संदिग्ध हालत में शव मिला है। जिनके संबन्ध में पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज 17 जून को करीब 6.15 बजे थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत गल्ला मंडी में मृतका सुनीता पत्नी प्रदीप (उम्र करीब 34 वर्ष) निवासी नेवतानिबड़िया थाना जगतपुर जनपद रायबरेली जो अपने पति प्रदीप के साथ गल्ला मंडी रायबरेली में पल्लेदारी का काम करती थी। पति द्वारा बताया गया कि रात्रि में दोनों वहीं पर सोते थे, तखत पर सोते समय नीचे गिर जाने से मृतका के सिर के पिछले हिस्से में चोट आई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वहीं भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकरा गांव स्थित राम उरेही इंटर कॉलेज के पीछे बनी नहर की पटरी पर आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर सीओ नगर क्षेत्र अमित सिंह मौके पर पहुंचे। भदोखर पुलिस टीम ने तत्काल मौके का जायजा लिया और सुरक्षा घेरा बनाया। साक्ष्य सुरक्षित करने के लिए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने शव के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। शव की पहचान अभी तक पूरी तरह से अज्ञात बनी हुई है।

मृतक के चेहरे व शरीर पर गंभीर चोटें होने के कारण तुरंत पहचान करना मुश्किल है। मृतक के शरीर पर केवल एक शर्ट और नाड़ेदार अंडरवियर पाया गया। शव की हालत से संदेह जताया जा रहा है कि मौत काफी समय पहले हुई होगी या हो सकता है शव को कहीं और से लाकर फेंका गया है। भदोखर पुलिस इस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस शव को कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमॉर्टम भेजा। पुलिस मृतक की पहचान के लिये गुमशुदगी दर्ज मामलों और स्थानीय सूचनाओं को खंगाल रही थी।

जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि 17 जून को थाना भदोखर पर सूचना प्राप्त हुई कि राम मुरई इंटर कॉलेज डलमऊ रोड के पीछे नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति (उम्र लगभग 40-45 वर्ष) मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। प्राप्त सूचना पर थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। मृतक की शिनाख्त हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम हेतु मर्चरी हाउस भेजा गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

वहीं बीते सोमवार 16 जून को समय करीब शाम 7:30 बजे थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि निराला नगर में घर के अंदर से काफी बदबू आ रही है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक महिला रानी शर्मा पत्नी के0 के0 शर्मा (उम्र करीब 65 वर्ष) का शव घर के अंदर मिला। फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया की महिला घर पर अकेली रहती थी। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Exit mobile version