गोरखपुर में 45 किलो गांजे के साथ धराए चोर, लाखों का सामान और नगदी बरामद

बेलीपार थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के दो शातिर अपराधियों को धर दबोचते हुए पुलिस ने 31 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 1.04 लाख रुपये नकद और 45 किलो गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों में खलबली मच गई है।

Gorakhpur: बेलीपार थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के दो कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 31 लाख रुपये के आभूषण, 1.04 लाख रुपये नकद और 45 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 4.50 लाख रुपये है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं, जबकि गिरोह के तीन अन्य सदस्य अभी फरार हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी बांसगांव/गोला के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सर्विलांस और एंटी थेफ्ट सेल की सक्रिय भागीदारी ने इस सफलता को और पुख्ता किया।

आरोपियों की हुई पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुजीत पासवान उर्फ सिद्धार्थ उर्फ धुनधुन और विशाल यादव उर्फ छोटू के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे चोरी का माल एक महिला के जरिए बेचते थे और उससे मिले पैसों से गांजा खरीदकर तस्करी करते थे। इस गिरोह की कार्यशैली बेहद शातिराना थी। पांच सदस्यों का यह गिरोह दिन में रेकी करता और रात को सुनसान मकानों को निशाना बनाता था।

पुलिस ने बरामद किए आभूषण

पुलिस ने बरामदगी में 308.9 ग्राम सोने के आभूषण, 268.45 ग्राम चांदी, 22 विदेशी सिक्के, यूनियन बैंक पासबुक, आधार कार्ड, चोरी में प्रयुक्त स्कूटी, हथौड़ी और स्टील पाइप शामिल हैं। बरामद गांजे की मात्रा और मूल्य ने इस गिरोह की तस्करी के कारोबार को भी उजागर किया है।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 210/2025 में एनडीपीएस एक्ट की धाराएं जोड़ी गई हैं। गिरोह के फरार सदस्यों, नूर आलम (मऊ), भीम साहनी, अभिषेक सोनकर और सुजीत की भाभी किरन की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

यह कार्रवाई बेलीपार क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। पुलिस की इस सक्रियता ने न केवल चोरों के नेटवर्क को ध्वस्त किया, बल्कि मादक पदार्थों की तस्करी पर भी करारा प्रहार किया है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की इस उपलब्धि की सराहना की है और अपराधियों में दहशत का

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 August 2025, 3:31 PM IST