गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों का जबरदस्त हंगामा, इस बात के बाद बरपा विवाद

गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को वकीलों का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। निर्माण कार्यों को कर रहे एक मजदूर को अधिवक्ता द्वारा पिटाई कर देने विवाद बढ़ गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि कलेक्ट निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा एडीएम वित्त के पास रास्ते को बंद कर दिया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 August 2025, 1:42 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को वकीलों का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कलेक्ट्रेट परिसर में बहुमंजलि इमारत के निर्माण कार्यों को कर रहे एक मजदूर को अधिवक्ता द्वारा पिटाई कर देने पर अधिवक्ताओं मजदूरों में हम बड़े- हम बड़े को लेकर जोर आजमाइश जारी हैं। मौके पर कैंट इंस्पेक्टर उप जिला अधिकारी/ तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में लग रहे। समय रहते अगर पुलिस प्रशासन नहीं मौके पर पहुंचती तो बड़ी घटना घटने से कोई रोक नहीं पाता, लेकिन समय रहते पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिवक्ताओं का कहना है कि कलेक्ट निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा एडीएम वित्त के पास रास्ते को बंद कर दिया गया। उसी रास्ते को बंद करने को लेकर लेबर और अधिवक्ताओं में नोक झोंक हुई, जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा एक मजदूर की पिटाई कर देने से मामला तुल पकड़ लिया।

लेकिन मौके पर पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार लोगों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिवक्ताओं ने काम को बंद करा दिया। वकीलों का कहना जबतक उच्च अधिकारियों को मौके पर नहीं बुलाया जाता, तबतक काम बंद रहेगा, उच्च अधिकारियों के मौके पर आने पर ही कलेक्ट बहुमंजिली इमारत का काम हो सकेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 1 August 2025, 2:56 PM IST