ट्रांसफार्मर उड़ गया, भरोसा टूट गया: बिजली विभाग मामले पर सामने आया सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान; जानिए क्या बोले?

उत्तर प्रदेश में बढ़ते बिजली संकट पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। रविवार को दिए गए एक बयान में अखिलेश ने कहा कि राज्य की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “प्रदेश में ट्रांसफार्मर उड़ गया है, और मंत्री-अफसरों के बीच के तार टूट चुके हैं।”

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 July 2025, 8:56 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में बढ़ते बिजली संकट पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। रविवार को दिए गए एक बयान में अखिलेश ने कहा कि राज्य की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "प्रदेश में ट्रांसफार्मर उड़ गया है, और मंत्री-अफसरों के बीच के तार टूट चुके हैं।"

सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बिजली न होने से बेहाल है, लेकिन सरकार महंगे बिजली बिल भेजने में व्यस्त है। लखनऊ जैसे बड़े शहर में भी घंटों बिजली कटौती हो रही है। व्यापार, पढ़ाई, खेती—सभी प्रभावित हैं। जब राजधानी का हाल यह है, तो ग्रामीण इलाकों की स्थिति की कल्पना ही डरावनी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज प्रदेश को जो बिजली मिल रही है, वह उन्हीं संयंत्रों से आ रही है, जिन्हें उनकी सरकार ने बनवाया था। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन नहीं कर पाई है। सिर्फ झूठे वादों, भारी बिल और फर्जी वसूली पर फोकस किया गया है।

उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल रही, फैक्ट्रियां बंद हैं, और उत्पादन ठप पड़ चुका है। बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही जनता को बिजली संकट ने और भी परेशान कर दिया है। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे बिजली विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। चेकिंग के नाम पर किसानों, दुकानदारों और आम लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। मंत्री से लेकर नीचे तक के कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कई स्थानों पर बिजली मंत्री को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है, लेकिन सरकार बेपरवाह बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 तक सपा सरकार ने ट्रांसमिशन नेटवर्क सुधारने, नए बिजली घर खोलने और गांवों तक बिजली पहुंचाने का जो कार्य किया, BJP सरकार ने पिछले 9 साल में उसे बर्बाद कर दिया। अखिलेश यादव ने अंत में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बिजली संकट को हल नहीं किया तो आने वाले चुनावों में जनता इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि "अब जनता की सहनशीलता खत्म हो रही है, सरकार को चेत जाना चाहिए।"

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 27 July 2025, 8:56 PM IST

Related News

No related posts found.