Site icon Hindi Dynamite News

चंदौली में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुली, CMS के सामने हुआ स्वीकार, जल्द होगा सुधार

यूपी के चंदौली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीएचसी में अव्यवस्थाएं देखने को मिली है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
चंदौली में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुली, CMS के सामने हुआ स्वीकार, जल्द होगा सुधार

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सुदूर नौगढ़ इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद खराब है। बता दें कि मरीजों और उनके परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में दवाएं नहीं हैं और बाहर से दवाएं लिखी जा रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक प्रसूता वार्ड में बेड के चादर समय पर नहीं बदले जा रहे हैं। वहीं अल्ट्रासाउंड सुविधा सप्ताह में चार से पांच दिन बंद रहती है। भर्ती प्रसूताओं के परिजनों का आरोप है कि दोपहर में भोजन नहीं मिलता है।

सीएमएस ने फार्मासिस्ट को लगाई फटकार
बता दें कि फार्मासिस्ट ने सीएमएस के सामने स्वीकार किया कि अस्पताल में कई दवाएं नहीं हैं। जिसके बाद सीएमएस ने पब्लिक के सामने फार्मासिस्ट को फटकार लगाई और जल्द सुधार का भरोसा दिया। वहीं अपर जिला अधिकारी ने एसडीएम नौगढ़ को CHC का रैंडम चेकिंग करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हरदोई में भी है मरीज परेशान
ऐसी ही कुछ हालत हरदोई के अस्पताल में देखने को मिली है। बता दें कि जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों और उनके तीमारदारों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को इस अस्पताल में भर्ती होना है तो आपको अपने साथ हाथ पंखा लेकर जाना होगा, क्योंकि यहां ज्यादातर पंखे काम नहीं कर रहे हैं और बिजली कटौती के कारण मरीजों के पास गर्मी से बचने का कोई उपाय नहीं है।

खराब स्थिति में जिला अस्पताल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले इस जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में स्थिति और भी गंभीर है। यहां भर्ती बच्चों और उनके तीमारदारों को लगातार गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में बिजली चले जाने के बाद तीमारदारों को बच्चों को हाथ से पंखा झलना पड़ रहा है। इससे स्थिति और भी खराब हो रही है, क्योंकि गर्मी में मरीजों की हालत खराब हो रही है और उनके स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। यह समस्या यूपी के हर जिले और हर क्षेत्र में देखने को मिलती है।

Exit mobile version