

सोमवार की रात को नौकरी से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही गांव कमालपुर के रास्ते पहुंचा तो झाड़ियों में बैठे चार अज्ञात हमलावरों ने रास्ता रोक लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर
घायल युवक
हापुड़: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव आलमपुर रास्ते पर सोमवार की रात को झाड़ियों में घात लगाकर बैठे चार हमलावरों ने लूट के इरादे से घर वापस लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया और तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव शाहपुर फगौता निवासी दीपू ने बताया कि वो एक कंपनी में नौकरी करता है। सोमवार की रात को नौकरी से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही गांव कमालपुर के रास्ते पहुंचा तो झाड़ियों में बैठे चार अज्ञात हमलावरों ने रास्ता रोक लिया। इसके बाद जेब की तलाशी लेने लगे। विरोध किया तो एक राय होकर जान से मारने की नीयत से डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। शोर की आवाज सुनकर अन्य लोगों को मौके पर आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे।
पीड़ित ने पुलिस को किया कॉल, उसके बाद आई टीम
बदमाशों ने दीपू को बहुत बुरी तरीके से पीटा। इस बात की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को कॉल करके दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, पीड़ित के घर वाले भी मौके पर आए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस
अज्ञात हमलावरों ने लूट के इरादे से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि कहीं ना कहीं आरोपियों की फुटेज कैमरों में कैद हुई होगी। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया और तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या कहते है प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि युवक का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आते है। उन तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।