

जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
मेरठ: जिले के जानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदौरा गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तमंचे के बल पर बदमाशों ने घर में अकेली महिला से कान के कुंडल लूट लिए, लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ंत की। जिसके चलते बदमाश भागने को मजबूर हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दो नकाबपोश बदमाश दोपहर के समय गांव के एक घर में घुसे, जहां उस समय एक महिला अकेली थी। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर महिला को डराया और उससे गहने उतारने को कहा। डर के बावजूद महिला ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों से झगड़ पड़ी।
महिला ने एक बदमाश के हाथ पर काटा
महिला ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की और उसके हाथ पर काट लिया, जिससे वह घबरा गया। महिला ने जोर-जोर से शोर मचाया, जिससे बदमाश डर गए और कान के कुंडल लेकर मौके से भाग निकले। महिला के साहसिक प्रतिरोध की इलाके में काफी सराहना की जा रही है।
घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी
लूट की वारदात की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि घटना सुनियोजित लग रही है। बदमाशों ने महिला को अकेला देख कर वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और टीमें लगाकर आसपास के इलाकों में सघन जांच शुरू कर दी है।