हिंदी
निचलौल तहसील स्थित जेएचवी शुगर मिल गड़ौरा में मंगलवार को पारंपरिक बायलर पूजा के साथ पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ। महाप्रबंधक (तकनीकी) वाई.बी. सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही पेराई कार्य प्रारंभ होगा।
गड़ौरा में बायलर पूजा के साथ पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ
Maharajganj: जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित जेएचवी शुगर मिल गड़ौरा में मंगलवार को पारंपरिक बायलर पूजा के साथ पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ हुआ। किसानों और मिल कर्मचारियों के लंबे इंतजार के बाद पेराई सत्र की शुरुआत को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखने को मिला।
पूजा कार्यक्रम का नेतृत्व मिल के महाप्रबंधक (तकनीकी) वाई.बी. सिंह ने किया। इस अवसर पर मिल के वरिष्ठ इंजीनियर विपिन गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित अमरनाथ दूबे के मार्गदर्शन में हवन एवं पूजा-अर्चना संपन्न कराई। बायलर पूजा का उद्देश्य मिल के संचालन के दौरान सुरक्षा, सुचारू कार्यप्रणाली और अच्छे उत्पादन की कामना करना रहा।
Maharajganj News: दिल्ली धमाके का असर नेपाल सीमा तक, सोनौली बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी और सुरक्षा सख्त
पूजा कार्यक्रम के दौरान मिल परिसर में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और पेराई सत्र के सफल संचालन की आशा जताई। महाप्रबंधक (तकनीकी) वाई.बी. सिंह ने कहा कि “इस बार पेराई सत्र में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही पेराई कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।”
मिल के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष गन्ने की फसल अच्छी हुई है, जिससे उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। मिल प्रबंधन ने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित समय पर गन्ना आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि पेराई सुचारू रूप से चल सके।
Maharajganj: निचलौल में धड़ल्ले से बेची जा रही अवैध शराब, ग्रामीणों ने खोली आबकारी विभाग की पोल
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (उत्पादन) बी.एल. वर्मा, महाप्रबंधक (बिजली) एम.एन. यादव, प्रबंधक (इंस्ट्रूमेंट) एस.बी. सिंह, राजेश सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रमोद गुप्ता, शारदानंद यादव, विजय विक्रम, बृजवासी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।