रायबरेली में व्यापारियों का जोश दिखा सातवें आसमान पर, किसके स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता के प्रथम महाराजगंज आगमन पर जोरदार और भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उनके साथ वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ल, नगर अध्यक्ष के के गुप्ता, जिला मंत्री शिखर श्रीवास्तव और युवा अध्यक्ष दिलदार राईनी भी मौजूद रहे। यह स्वागत समारोह व्यापारियों के उत्साह और संगठन के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 July 2025, 5:38 PM IST

Raebareli: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता के प्रथम महाराजगंज आगमन पर जोरदार और भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उनके साथ वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ल, नगर अध्यक्ष के के गुप्ता, जिला मंत्री शिखर श्रीवास्तव और युवा अध्यक्ष दिलदार राईनी भी मौजूद रहे। यह स्वागत समारोह व्यापारियों के उत्साह और संगठन के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महाराजगंज बॉर्डर पर संरक्षक विमल रस्तोगी, मातादीन पासी, महाराजगंज अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, बबलू वैश्य, विनोद वैश्य, संतोष मौर्य, कमल मौर्य, रवि कुमार, मुकेश, राम सजीवन, राजकुमार रस्तोगी, बाबा और बाबू कुरैशी सहित अन्य व्यापारियों ने पुष्पगुच्छों और मालाओं से उनका स्वागत किया। इसके बाद महाराजगंज चौकी के सामने श्रावण सोनी, अभिषेक वर्मा, सुरेश वैश्य, आलोक साहू, संतोष सिंह, रंजीत, आयुष गुप्ता, बृजेश सोनी, गुड्डू वर्मा, दीपक वर्मा आदि ने उत्साहपूर्वक पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

जैसे ही काफिला मऊ गर्वी पहुंचा, वहां भी स्वागत की परंपरा जारी रही। मोतीलाल सोनी, आदर्श वैश्य, सिद्धार्थ जयसवाल, लकी सोनी, समीम, छोटेलाल मौर्य, आशीष वर्मा, मनीष सोनी, शिव कैलाश आदि ने जिला अध्यक्ष का अभिवादन किया। इस दौरान मोतीलाल सोनी ने एक सप्ताह के भीतर मऊकर्वी इकाई के गठन का भरोसा भी दिलाया। वहीं, पहरेमऊ सीमा पर रामगोपाल गुप्ता, कुश, गुड्डू वर्मा, रिंकू जायसवाल और अन्य व्यापारियों ने भी अपने नेता का स्वागत कर उत्सव का माहौल बना दिया। इस मौके पर पहरेमऊ व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई।

  • अध्यक्ष: रामगोपाल गुप्ता
  • महामंत्री: सुमित चौधरी
  • वरिष्ठ महामंत्री: रामसागर पासवान
  • कोषाध्यक्ष: दीपक श्रीवास्तव
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष: शिव मोहन साहू
  • उपाध्यक्ष: सत्यनारायण साहू, अमित सोनी
  • मंत्री: अशोक कुमार
  • मीडिया प्रभारी: शिवम सिंह
  • संरक्षक मंडल: सुरेश कुमार निर्मल, पिंटू सैनी, मेहंदी हसन, आदर्श गुप्ता

इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ से अंजुमन सोनी, प्रियांशु, शुभांशी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के उपरांत सभी पदाधिकारियों ने पहरेमऊ बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों से संवाद किया और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। आयोजन के दौरान व्यापारियों में उत्साह देखते ही बनता था, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि संगठन जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। यह आयोजन केवल स्वागत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि संगठन के विस्तार, एकजुटता और व्यापारी हितों की दिशा में नई ऊर्जा का संचार भी करता दिखा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 July 2025, 5:38 PM IST