

थाना लालगंज क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल परिसर में युवक का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला। पूरी घटना जानने के लिए पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की ये खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां थाना लालगंज में आज सुबह हुई एक घटना ने अफरा तफरी मचा दी। बता दें कि क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में 19 साल के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका पाया गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना लालगंज क्षेत्र के मलपुरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक 19 वर्षीय युवक का शव मिला है। लोगों द्वारा जब मौके पर मृतक की शिनाख्त की गई तो मृतक की पहचान अंकित लोधी के रूप में हुई है। वह लालगंज मंडी समिति में लहसुन व्यापारी रामनरेश लोधी का पुत्र था। जिसका शव एक पेड़ पर लटका हुआ मिला।
ये है पूरा मामला
बताते हैं कि अंकित 21 जून की शाम को घर से निकला था। परिवार के अनुसार, उससे घर के निर्माण कार्य में मिट्टी को बराबर करने को कहा गया था। जब आज यानी रविवार सुबह लगभग 7 बजे राहगीरों ने स्कूल परिसर में नीम के पेड़ पर गमछे से लटका युवक का शव देखा, तो तुरंत परिजनों को सूचित किया।
मामले की जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। लोगों ने जानकारी दी कि मृतक अंकित अपनी कक्षा में दूसरे स्थान पर था। घटना के समय उसके पिता रोज की तरह मंडी में अपनी दुकान पर थे। सूचना मिलने पर वे भी घटनास्थल पर पहुंचे।
परिजनों का बयान
बता दें कि गांव मे यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर अंकित के साथ क्या हुआ जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की माने तो अंकित के साथ ऐसा कुछ नही हो रहा था कि वह फांसी लगाकर अपनी जान दे दे। फिलहाल स्थानीय पुलिस हर पहलू पर जांच करने की बात कह रही है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है। घटना के बाद गाँव मे मातम पसरा है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।