महराजगंज में दबंगों का आतंक: ब्रह्मभोज से लौट रहे युवक को बनाया निशाना, पहले मारा फिर किया ये काम

पनियरा थाना क्षेत्र में ब्रह्मभोज से लौट रहे युवक पर दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला किया। घटना का वीडियो वायरल होने से पुलिस पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बना। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 September 2025, 12:39 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल और साइकिल भी छीन लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला सुर्खियों में आ गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

ब्रह्मभोज में खाना बनाने गया था पीड़ित

पीड़ित रामकुमार पुत्र नागेंद्र निषाद, निवासी सौरहा टोला रवेलिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 16 सितंबर को वह गांव के गोरख पाल के घर ब्रह्मभोज में खाना बनाने गए थे। काम खत्म होने के बाद रात करीब 9:30 बजे जब वह साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी भवानीपुर टोला मानीराम के पास पहले से मौजूद तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया।

Chandauli News: एक साथ सात बच्चों के लापता होने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया बरामद

आरोपियों की पहचान राम सिंह पुत्र त्रिलोकी (सौरहा टोला रवेलिया), संदीप पाल पुत्र बलिराम और हरिओम पाल पुत्र सिब्बन (दोनों निवासी भवानीपुर) के रूप में हुई है। पीड़ित के मुताबिक, तीनों ने उन्हें देखते ही पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो सभी ने मिलकर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं, संदीप पाल ने उनकी साइकिल और पोको C-75 मोबाइल फोन भी छीन लिया।

सेमरहना में खौफनाक वारदात: घर में सो रही बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला, इलाके में दहशत का माहौल

जान से मारने की दी धमकी

हमले के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है और पुलिस पर त्वरित कार्रवाई का दबाव भी बना है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 September 2025, 12:39 PM IST