बिच्छू गैंग का आतंक: गोरखपुर में धमकी और रंगदारी से दहशत, केस दर्ज

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में बिच्छू गैंग के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। गैंग पर अवैध वसूली, धमकी और दहशत फैलाने का आरोप है। तारकेश्वर तिवारी ने बेटे को धमकी और उत्पीड़न की शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही गैंग के आपराधिक इतिहास की पड़ताल जारी है।

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में कुख्यात बिच्छू गैंग के खिलाफ एक व्यक्ति ने अपने बेटे को जान से मारने की धमकी देने और लगातार गालियां देकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत अन्य सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि बिच्छू गैंग इलाके में अवैध वसूली, धमकी और दहशत का माहौल बनाने में जुटा है, जिससे आम लोग भयभीत हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नरहन गांव निवासी तारकेश्वर तिवारी ने गोला थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनके पुत्र अतुल तिवारी को गोपालपुर गांव के अभिषेक यादव, जो बिच्छू गैंग का सरगना बताया जा रहा है, उसने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लगातार गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर में आरोप है कि गिरोह के लोग क्षेत्र में दहशत फैलाकर रंगदारी मांगने, शरीफ लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने और अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने जैसे अपराधों में शामिल हैं।

बिच्छु गैंग के आतंक से परेशान

मामले में तारकेश्वर तिवारी का कहना है कि उनका बेटा अतुल तिवारी पिछले कुछ दिनों से बिच्छू गैंग के आतंक के कारण मानसिक रूप से परेशान है और घर से बाहर निकलने में भी डर रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से परिवार की सुरक्षा की मांग की है ताकि उनके बेटे को किसी भी अनहोनी से बचाया जा सके।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में गोला कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गोपालपुर निवासी अभिषेक यादव और बिच्छू गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ धारा 352, 351(3) आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस टीम को जांच कर साक्ष्य संकलन और आवश्यक विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गैंग के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है, ताकि अगर गिरोह द्वारा क्षेत्र में अवैध वसूली, धमकी और अन्य आपराधिक गतिविधियां की जा रही हों तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर गैंग की कमर तोड़ी जा सके।

ग्रामीणों का कहना है कि बिच्छू गैंग के नाम पर इलाके में लंबे समय से कुछ लोग दहशत फैलाकर अवैध वसूली और गुंडागर्दी कर रहे हैं। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार को कुछ राहत महसूस हो रही है, लेकिन परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए ताकि क्षेत्र में आम लोग सुरक्षित माहौल में जीवन व्यतीत कर सकें।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 20 July 2025, 3:27 PM IST