

कासगंज में चोरी के शक में 15 वर्षीय किशोर को ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पहले भी अफवाहों के चलते निर्दोषों से मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं।
कासगंज में तालिबानी सजा
Kasganj: जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 15 वर्षीय किशोर को चोरी के शक में ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीट डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ में मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Video
कासगंज में तालिबानी सजा
15 वर्षीय लड़के को खंभे से बांधकर पीटा
वीडियो वायरल के बाद पुलिस में मचा हड़कंप
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇https://t.co/YqRGIL6D9D @kasganjpolice #Kasganj #VideoViral pic.twitter.com/37Mpc8YDJr
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 26, 2025
क्या है पूरा मामला
कासगंज के नदरई गांव में अफवाह फैल रही थी कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी बीच शनिवार को एक किशोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे बैटरी चोरी के शक में बिजली के खंभे से बांध दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किशोर के दोनों पैर कपड़े से बंधे हुए हैं और वह हाथ जोड़कर ग्रामीणों से रहम की भीख मांग रहा है।
जेल भेजने के धमकी दी
ग्रामीण उससे पूछताछ कर रहे हैं और दबाव डाल रहे हैं कि वह चोरी करने वालों के नाम बताए। धमकी दी जा रही है कि अगर सच नहीं बताया तो सीधे जेल भेज दिया जाएगा। इस बीच कुछ लोग किशोर को पीटते भी दिखाई दे रहे हैं।
पीड़ित परिवार की शिकायत
पीड़ित किशोर के भाई टिंकू ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि नदरई गांव के तीन लोग सूरज पुत्र हरीशंकर, अनूप पुत्र चंद्रपाल और सुनील पुत्र घनश्याम ने उसके छोटे भाई को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई की। टिंकू का कहना है कि उसका भाई किसी भी तरह की चोरी में शामिल नहीं था।
पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
उसने बताया कि किशोर ई-रिक्शा लेकर जंगल से लकड़ी लाने गया था, वहीं से कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और झूठा आरोप लगाकर सरेआम बेइज्जत किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। कासगंज कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी निर्दोष को इस तरह तालिबानी सज़ा देना कानूनन अपराध है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
कासगंज जनपद में चोरी की अफवाहों के चलते पहले भी निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा चुका है। कुछ दिन पहले गंजडुंडवारा कस्बे में एक व्यापारी को भी चोर समझकर ग्रामीणों ने पीट दिया था। उस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
प्रशासन की सख्ती
कासगंज पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों और कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, लेकिन खुद से किसी को सज़ा न दें।