Site icon Hindi Dynamite News

सुल्तानपुर में पटाखा व्यवसाई के घर विस्फोट, आधा दर्जन से ज्यादा घायल, वीडियो से समझे पूरा मामला

सुल्तानपुर के मियागंज गांव में एक लाइसेंसी पटाखा व्यवसाई के घर भोर में विस्फोट हुआ, जिसमें नजीर अहमद और उनके परिवार समेत छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। विस्फोट के कारण दो पड़ोसी घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
सुल्तानपुर में पटाखा व्यवसाई के घर विस्फोट, आधा दर्जन से ज्यादा घायल, वीडियो से समझे पूरा मामला

Sultanpur: यूपी के सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में आज सुबह तेज विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया। लाइसेंसी पटाखा व्यवसाई नजीर अहमद के घर में भोर में करीब साढ़े 4 बजे धमाका हुआ, जिससे आसपास के घरों में भी तबाही मच गई। धमाका इतना जोरदार था कि नजीर अहमद और उनके परिवार के सदस्य सहित पड़ोसियों में से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। धमाका सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। घायलों में नजीर अहमद, उनकी पत्नी जमातुल निशा, परिवार के अन्य सदस्य मो अनीस, नूर मोहम्मद, साहिल, सानिया बानो, खुशी और सहाना शामिल हैं। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

सुल्तानपुर में गूंजा धमाका! त्योहार से पहले पटाखों के गोदाम में मची तबाही, जानें कैसे घटी घटना

फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version