गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में संगठित अपराध और माफिया तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना गुलरिहा की टीम ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन बैनामा करवाकर लाखों की ठगी करने वाले वांछित गैंगेस्टर अजय कुमार चौहान को गिरफ्तार किया।

फर्जी दस्तावेज़ घोटाले का आरोपी गिरफ्तार
Gorakhpur: गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में संगठित अपराध और माफिया तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना गुलरिहा की टीम ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन बैनामा करवाकर लाखों की ठगी करने वाले वांछित गैंगेस्टर अजय कुमार चौहान को गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।
पुलिस के अनुसार, अजय चौहान एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी प्रमाणपत्र तैयार करता और मूल कास्तकार की जगह किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर जमीन का बैनामा कराता था। इस धोखाधड़ी के जरिए आरोपी मोटी रकम वसूलता और विरोध करने वालों को धमकाता था। जमीन कब्जा, धन उगाही और फर्जीवाड़े जैसे गंभीर अपराधों में आरोपी शामिल रहा।
अभियुक्त के खिलाफ गुलरिहा थाना में गैंगेस्टर एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं:
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने कई जमीन सौदों में फर्जी पहचान पत्र और गलत दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और जनता को जाल में फंसाकर मोटी रकम ऐंठी।
गुलरिहा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में रविवार को अभियुक्त को धर-दबोचा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह और कांस्टेबल पंकज यादव एवं अमित यादव की अहम भूमिका रही। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।
Gorakhpur News: सिकरीगंज में चोरों का तांडव थमा, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों और उसके नेटवर्क की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ताकि आम जनता को सुरक्षा और राहत मिल सके और क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हों।