निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर कमीशन मांगने का आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग

निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 June 2025, 7:01 PM IST
google-preferred

संतकबीरनगर: जिले में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप सामने आया है। सैथवलिया सुठेहरा ग्राम पंचायत के प्रधान पति मो. आशिफ ने जिला अधिकारी से शिकायत कर कमीशनखोरी और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सचिव विकास कार्यों में कमीशन मांगते हैं और न देने पर ग्राम पंचायत का खाता सीज कराने की धमकी देते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मो. आशिफ का कहना है कि अब्दुल अजीम निषाद पार्टी के पद का दुरुपयोग कर ग्राम पंचायतों से विकास कार्यों में हिस्सेदारी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि अगर कोई प्रधान या प्रतिनिधि उनकी मांग को नहीं मानता, तो वह उन्हें सरकारी मशीनरी के माध्यम से परेशान करने की धमकी देते हैं।

ग्राम प्रधान ने डीएम से की लिखित शिकायत

इस मामले में ग्राम प्रधान पति मो. आशिफ ने जिलाधिकारी संतकबीरनगर को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि अब्दुल अजीम ने पंचायत में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों में से कमीशन मांगा था। जब इंकार किया गया, तो उन्होंने पंचायत के खाते को सीज कराने की धमकी दी। उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा कि प्रार्थिनी रुबीना आतून पत्नी मोठ मासिफ ग्राम पर गया सुटेहम विकास भाण्ड-सभरियावा, जनपद सन्त कबीर महार की महीला प्रधान है। प्रार्थिनी अपने ग्राम पंचायत में विकास से सम्बन्धित, जो भी कार्य कराना चाहती है वह अब्दुल अजीम ग्राम पंचायत हेमारहमत के द्वारा रोका जा रहा है। जो पैसा ग्राम पंचायत का कार्य कराने के लिए निकाला जा रहा है, अब्दुल अजीम के द्वारा उस पैसे में कमीशन की मांग की जाती है।

कहा—पार्टी की छवि को पहुंचा रहे नुकसान

मो. आशिफ ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि अब्दुल अजीम जैसे नेता निषाद पार्टी की मूल भावना और सिद्धांतों को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि अब्दुल अजीम की भूमिका की जांच कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पंचायतें स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकें और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।

राजनीतिक गलियारों में मचा हलचल

इस मामले के सामने आने के बाद जिले की राजनीति में हलचल मच गई है। निषाद पार्टी के एक प्रदेश स्तरीय नेता पर लगे आरोपों से पार्टी की साख पर भी असर पड़ सकता है। फिलहाल पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Location : 
  • Sant Kabir Nagar

Published : 
  • 21 June 2025, 7:01 PM IST

Advertisement
Advertisement