यूपी दिवस के समारोह में राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने लाभार्थियों को किया सम्मानित, जानिए इस खास मौके पर क्या बोले

चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील अंतर्गत नियामताबाद डीपीआरसी में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ शामिल हुए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 January 2026, 8:18 PM IST

Chandauli: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील अंतर्गत नियामताबाद डीपीआरसी में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ शामिल हुए। आयोजन में बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे।

लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

यूपी दिवस कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की योजनाओं से आमजन का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।

गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ संपन्न

कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री ने सामाजिक परंपराओं के तहत गोद भराई की रस्म अदा की और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु कल्याण सरकार की प्राथमिकता है और ऐसे कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।

रायबरेली में टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश दिवस पर दी बधाई

राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में प्रदेश ने नई पहचान बनाई है।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस छोड़ने पर प्रतिक्रिया

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत मर्जी और विचारधारा का विषय है। आने वाले चुनाव में किसी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार बनाएगी।

मिर्जापुर ब्लैकमेलिंग मामले पर सख्त रुख

मिर्जापुर में जिम संचालकों द्वारा महिलाओं को ब्लैकमेल करने के मामले पर पूछे गए सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है। जो भी दोषी होगा, उसे कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी। सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है।

एनडीए गठबंधन एकजुट, 2027 में बनेगी सरकार

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के एक विवादित वायरल वीडियो को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। सभी सहयोगी दल मिलकर 2027 का चुनाव लड़ेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी।

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

माघ मेले के विवाद पर दिया बयान

प्रयागराज माघ मेले में धरने पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धार्मिक संगठनों का सम्मान करती है और राष्ट्रीय हित में काम करती है। बातचीत के माध्यम से हर समस्या का समाधान निकलेगा।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 24 January 2026, 8:18 PM IST