फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, देवर रोता रहा और भाभी ने तोड़ दिया दम

जैसे ही दोनों कुल्हड़िया चौराहे के पास पहुंचे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे मोरंग लदे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 May 2025, 6:08 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़िया चौराहे के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। इलाज के लिए दवा लेने जा रहे देवर-भाभी को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मोरंग लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, युवक अपनी भाभी को इलाज के लिए बाइक से दमापुर ले जा रहा था। जैसे ही दोनों कुल्हड़िया चौराहे के पास पहुंचे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे मोरंग लदे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए। महिला ट्रक के पिछले पहियों की चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद मचा हड़कंप

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। दृश्य इतना भयावह था कि लोगों की रूह कांप उठी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक अत्यधिक तेज गति से चल रहा था और चालक बेहद लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल युवक के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खागा कोतवाली और महिचा चौकी की संयुक्त टीम द्वारा फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में शोक की लहर

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से सड़क पर भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने, नियमित चेकिंग करने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 25 May 2025, 6:08 PM IST