Sonbhadra Truck Fire: वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर खड़ी ट्रकों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

सोनभद्र के डाला बाड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी दो ट्रकों में संदिग्ध हालात में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 25 July 2025, 11:56 AM IST

Sonbhadra: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत डाला बाड़ी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क किनारे खड़ी दो ट्रकों में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। यह हादसा गुरुवार रात को वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे पर उस वक्त हुआ जब दोनों ट्रक खड़े थे और किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं हो रही थी। आग इतनी तेजी से फैली कि आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सबसे पहले ट्रक के डीजल टैंक से डीजल बहता हुआ देखा गया। इसके कुछ ही देर बाद ट्रक में आग लग गई, जिसने पास में खड़े दूसरे ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के डीजल टैंक से बहता ईंधन सड़क पर फैल गया, जिससे आग और भी विकराल रूप ले सकती थी। हालांकि गनीमत रही कि डीजल में आग फैलने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

आसपास के घरों को भी नुकसान

आग की चपेट में आने से सड़क किनारे बिछी दूरसंचार विभाग की केबल और कुछ घरों के विद्युत कनेक्शन जल गए। इससे इलाके की बिजली और संचार व्यवस्था बाधित हो गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

केबल और बिजली कनेक्शन भी जले

प्रशासन सतर्क, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने के कारणों को संदिग्ध माना जा रहा है। मौके से कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

बड़ा हादसा टला

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि डीजल आग की लपटों के साथ ज्यादा फैला होता तो बड़ा धमाका हो सकता था और जनहानि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। आग पर समय रहते काबू पाने और ट्रकों के पास कोई अन्य वाहन न होने की वजह से बड़ी अनहोनी टल गई।

फिलहाल दोनों ट्रकों के मालिकों से संपर्क किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ट्रक किस माल से लदे थे, कब से खड़े थे और किस परिस्थिति में आग लगी। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद डाला बाड़ी क्षेत्र के स्थानीय लोग अभी भी डरे हुए हैं। क्षेत्रीय प्रशासन ने विद्युत विभाग और टेलीकॉम कंपनी को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 25 July 2025, 11:56 AM IST