यूपी के सोनभद्र जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है, दुद्धी में पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से तमंचा, कारतूस, नकदी और भारी मात्रा में चोरी के जेवर बरामद हुए।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Sonbhadra: जनपद के थाना दुद्धी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कस्बा दुद्धी में बीते दिनों दो दुकानों के शटर तोड़कर हुई चोरी की वारदात मामले में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक महिला समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, ₹42,500 नकद और भारी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) और क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में की गई। थाना दुद्धी पुलिस टीम 14 जनवरी की सुबह क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान खजुरी क्षेत्र में कनहर नदी के पास स्थित दाह संस्कार घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर तीन लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए।
Sonbhadra News: अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग की बड़ी सफलता, दो टन से अधिक लकड़ी बरामद
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वहां मौजूद दो पुरुष और एक महिला हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान राजा कुमार, शम्भू राम और निशा देवी के रूप में हुई।
अभियुक्तों के पास से तमंचा, कारतूस, नकदी बरामद
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे संगठित गिरोह के सदस्य हैं और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने दुद्धी कस्बे में दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने की बात भी कबूल की। पुलिस के अनुसार ये अभियुक्त थाना दुद्धी में दर्ज चोरी के मामलों में पहले से वांछित चल रहे थे।
तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, ₹42,500 नकद, 19 जोड़ी पायल, 29 जोड़ी बिछिया समेत अन्य कीमती जेवरात बरामद किए हैं। बरामद आभूषणों की पहचान चोरी गए माल के रूप में की जा रही है और संबंधित दुकानदारों से संपर्क कर सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। फिलहाल गिरोह के कुछ सदस्य फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर मामले का पूर्ण खुलासा किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में चौंकाने वाला मामला, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए थाना दुद्धी पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।