Sonbhadra News: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के सोनभद्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 28 May 2025, 10:55 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ टोला के पास आज बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बताया जा रहा है कि यह हादसा एक नंबर रेलवे लाइन पर पोल संख्या 134/134 के बीच हुआ। शव की स्थिति बेहद क्षतिग्रस्त थी, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक किसी अज्ञात मालगाड़ी की चपेट में आ गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि घटना चोपन से ओबरा की ओर जा रही मालगाड़ी के दौरान घटी हो सकती है।

मृतक की जेब से मिली एक कागज की पर्ची से हुई पहचान

मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से एक कागज की पर्ची मिली, जिसके आधार पर उसकी पहचान संतोष कुमार पुत्र राम खेलावन गुप्ता निवासी ओबरा बैरियर के रूप में की गई। जैसे ही पहचान की पुष्टि हुई, पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर बदहवास हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tragic Accident In Sonbhadra

घटना स्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। टीम ने रेलवे ट्रैक के आसपास का क्षेत्र सील कर बारीकी से छानबीन की। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना थी या फिर इसके पीछे कोई और कारण है। हालांकि प्रथम दृष्टया यह मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत प्रतीत हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के आस-पास कोई खास सुरक्षा व्यवस्था नही है, जिससे आए दिन इस क्षेत्र में हादसे होते रहते हैं। लोगों ने रेलवे और प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Location : 

Published :