Sonbhadra News: दुद्धी में तस्करी का भंडाफोड़, जंगल के रास्ते ले जाए जा रहे थे बैल, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

यूपी के सोनभद्र में ग्रामीणों की सतर्कता से गौ तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम करते हुए पुलिस ने 34 प्रतिबंधित बैल बरामद करने के साथ ही 3 तस्कर गिरफ्तार किए हैं। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 15 June 2025, 10:28 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के दुद्धी कोतवाली अंतर्गत अमवार चौकी क्षेत्र के गोहड़ा गांव में शुक्रवार रात एक बड़ी गौ तस्करी की साजिश को ग्रामीणों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने नाकाम कर दिया। ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से 34 प्रतिबंधित बैलों को गौकसी के लिए ले जा रहे तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि छह अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना शनिवार की है, जब गोहड़ा गांव के पास किरमा नाला के समीप ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों को देखकर कुछ लोगों को बैलों के बड़े झुंड के साथ जाते हुए देखा। संदेह होने पर ग्रामीणों ने उन्हें रोका और पूछताछ की। तस्करों के जवाब असंतोषजनक लगे, जिससे ग्रामीणों को शक पुख्ता हो गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अमवार पुलिस चौकी को दी।

दुद्धी में तस्करी का भंडाफोड़

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह और चौकी प्रभारी मक्खन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त कार्रवाई में तीन तस्कर मौके पर गिरफ्तार कर लिए गए। शेष छह तस्कर जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने 34 प्रतिबंधित बैलों को ग्राम प्रधान कामता प्रसाद के आवास परिसर में अस्थायी रूप से सुरक्षित रखा है।

Smuggling racket busted in  Sonbhadra

झारखंड-बिहार ले जाए जा रहे थे प्रतिबंधित बैल

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने खुलासा किया कि ये बैल मध्यप्रदेश के बैढ़न से लाए गए थे। इन्हें पहले बीजपुर लाया गया और फिर घाघरा होते हुए देवहार में गाड़ियों से उतार कर जंगल के रास्ते नधीरा और किरमा नाला पार करते हुए गोहड़ा गांव तक पहुंचाया गया था। योजना थी कि इन बैलों को झारखंड और बिहार के कसाईखानों तक पैदल मार्ग से ले जाकर गौकसी के लिए भेजा जाएगा।

जंगल के रास्ते ले जाए जा रहे थे बैल

इस पूरे मामले पर एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को भी इसी क्षेत्र में 35 गौवंशों को वध के लिए ले जाते हुए तीन अन्य पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी गौवंश को सुरक्षित कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

ग्राम प्रधान कामता प्रसाद ने बताया कि गांव में हर शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता है, जिससे काफी भीड़भाड़ रहती है। इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर तस्करों ने रात के समय बैलों को आगे ले जाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।

पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश में सघन अभियान चला रही है। साथ ही पशु तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Location :