Sonbhadra News: शादी समारोह में दो राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जमकर मारपीट, जानें पूरा मामला

सोनभद्र के मुसही गांव में एक शादी समारोह के दौरान दो राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। यह घटना पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह और निशा सिंह के बेटे के बीच हुई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 5 December 2025, 3:40 PM IST

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसही गांव में एक शादी समारोह के दौरान दो राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच भारी विवाद और मारपीट हो गई। यह घटना उस समय घटी जब पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत रेणुकूट, अनिल सिंह और पूर्व चेयरमैन निशा सिंह के बेटे के बीच अचानक बहस बढ़ गई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों नेताओं को कोतवाली ले जाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

शादी समारोह में हुआ विवाद

यह घटना मुसही गांव के एक शादी समारोह के दौरान हुई, जब अनिल सिंह और निशा सिंह के बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में दोनों के समर्थक भी शामिल हो गए और बात मारपीट तक पहुँच गई। वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों नेताओं और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे पर जमकर हाथ उठाए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। यह दोनों नेताओं के बीच पुरानी अदावत का हिस्सा बताया जा रहा है, जिससे समारोह में दोनों दलों के समर्थकों के बीच गहमागहमी और तकरार हो गई।

Sonbhadra: तेज रफ्तार का कहर, ड्राइवर ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम, पीछे छोड़ गया बीवी और 3 बच्चे

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों नेताओं, अनिल सिंह और अभय सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में शांति भंग का आरोप लगाते हुए दोनों नेताओं का चालान कर दिया। पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने शादी समारोह के दौरान मारपीट करने वाले सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। शादी समारोह में विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

प्रशासनिक भवन राबर्ट्सगंज (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

दोनों नेताओं के बीच पुरानी अदावत

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अनिल सिंह और निशा सिंह के परिवारों के बीच पुरानी अदावत रही है, जो कई बार राजनीतिक तकरार के रूप में सामने आई है। दोनों के बीच लगातार मतभेद चलते रहे हैं, और अब यह विवाद सार्वजनिक रूप से सामने आया है। माना जा रहा है कि इस तरह के घटनाक्रम की संभावना पहले से थी, क्योंकि दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच पहले भी तनाव की स्थिति बनी रही थी।

Sonbhadra News: सोनभद्र में साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट, शांति भंग और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस प्रशासन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोनभद्र जिले के पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले में बयान जारी किया है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 5 December 2025, 3:40 PM IST