पत्नी निकली बेवफा, पति निकला दरियादिल- प्रेमी संग करवा दी शादी, पढ़ें चंदौली का अनोखा मामला
चंदौली के हामिदपुर गांव में एक पति ने पत्नी को उसके प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ने के बाद न हंगामा किया, न लड़ाई- बल्कि दोनों की मंदिर में शादी करवा दी। इस फैसले ने सभी को हैरत में डाल दिया है। सोशल मीडिया और गांव में इस घटना की जोरदार चर्चा हो रही है।