हिंदी
गोरखपुर आधी रात प्रेमी के घर में घुसी युवती, पत्नी से की मारपीट — पॉश इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस भी रह गई दंग,पढिए पूरी खबर
थाना कैन्ट
Gorakhpur: गोरखपुर शहर के पॉश इलाके बेतियाहाता में आधी रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवती अचानक एक शादीशुदा युवक के घर में घुस गई। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई ऑनलाइन दोस्ती ने ऐसा मोड़ लिया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बेंगलुरु से आई यह युवती अपने प्रेमी की असलियत जानकर आगबबूला हो गई और उसकी पत्नी से भिड़ गई। बात इतनी बढ़ी कि उसने पुलिस को फोन कर खुदकुशी की झूठी सूचना दे दी। रात भर चली ड्रामेबाजी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।
जानकारी के अनुसार, बेतियाहाता निवासी युवक की कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर बेंगलुरु की एक युवती से जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला तेजी से बढ़ा और यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। युवक पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने यह बात युवती से छिपाकर रखी। रोजाना सोशल मीडिया पर बातचीत और वीडियो कॉल के जरिए दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं। बताया जाता है कि युवक ने युवती से शादी का वादा भी कर डाला था।
कानपुर देहात: रनिया के प्रियांशु इंटरप्राइजेज प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल
बीते सप्ताह युवती बिना किसी को बताए बेंगलुरु से सीधे गोरखपुर पहुंच गई। शुक्रवार की देर रात वह प्रेमी के घर जा पहुंची। वहां जब उसे उसकी पत्नी मिली, तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा। पत्नी ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो युवती और भड़क उठी।
इसके बाद युवती ने खुद को बचाने और प्रेमी को फंसाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। उसने बताया कि एक महिला ने खुदकुशी कर ली है और पति ने उसे प्रताड़ित किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात करीब डेढ़ बजे तक जांच-पड़ताल चलती रही, लेकिन घर में सब कुछ सामान्य मिला। किसी के घायल या मृत होने की पुष्टि नहीं हुई।
बुलंदशहर पुलिस की गोली से टूटी बदमाश की हेकड़ी, इनामी गैंगस्टर मुठभेड़ में गिरफ्तार
पुलिस को युवती ने झूठी कहानी को सच दिखाने के लिए महिला की जमीन पर लेटी हुई फोटो तक भेज दी थी और कहा कि फंदे से लटकने के बाद परिवार ने उसे नीचे उतार दिया है। हालांकि बाद में सच्चाई सामने आ गई। अगली सुबह युवक की पत्नी ने पूरी कहानी पुलिस को बताई। उसने बताया कि युवती ने झूठ बोलकर घर में घुसपैठ की और मारपीट की। लेकिन वह अपने पति को सामाजिक बदनामी से बचाने के लिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहती।
कैंट इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया था। किसी तरह की आपराधिक गतिविधि नहीं पाई गई। महिला की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, इसलिए फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।