Sonbhadra News: हाईवे पर दौड़ा ‘जहर’; केमिकल टैंकर से रिसाव, पीला धुआं देख मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के चोपन में केमिकल टैंकर का रिसाव होते देख लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 4 July 2025, 6:16 PM IST

Sonbhadra: चोपन थाना क्षेत्र के उबरी इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक केमिकल टैंकर से अचानक पीले रंग का रसायन लीक होने लगा। घटना शुक्रवार की है, जब एक डायलूट केमिकल से भरे टैंकर में रिसाव की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। हालात को गंभीर होता देख वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को स्टेट हाईवे किनारे खड़ा कर दिया और तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टैंकर किसी निजी केमिकल कंपनी का था, जो रासायनिक पदार्थों की आपूर्ति के लिए क्षेत्र से गुजर रहा था। जैसे ही चालक ने केमिकल के रिसाव की गंध और रंग को पहचाना, उसने तुरंत गाड़ी रोक दी और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। रिसाव से पीले रंग का धुआं और बदबू फैलने लगी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।

केमिकल टैंकर से रिसाव, इलाके में दहशत

मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और लोगों को दूर रहने की सलाह दी। आसपास के लोगों को एहतियातन अपने घरों में रहने को कहा गया, जबकि कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानें बंद कर दीं। केमिकल के प्रभाव और जोखिम को देखते हुए तत्काल संबंधित कंपनी को भी सूचित किया गया, जिसने तुरंत टैंकर को बंद करने और रिसाव रोकने के लिए तकनीकी टीम भेजी।

फायर ब्रिगेड और पुलिस अलर्ट पर

फायर ब्रिगेड ने स्थिति को संभालते हुए केमिकल के फैलाव को रोका और प्राथमिक स्तर पर तात्कालिक उपाय किए गए। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रिसाव किस रसायन का था और यह स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक हो सकता था। पुलिस और कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से जांच की जा रही है।

सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि केमिकल ले जाने वाले टैंकरों की नियमित जांच हो और ऐसे वाहनों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मानक बनाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। यदि वाहन चालक समय पर सूझबूझ न दिखाता तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर टैंकर को वहीं रोककर तकनीकी जांच की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट बनाकर जांच कर रही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 4 July 2025, 6:16 PM IST