

यूपी के सोनभद्र जनपद के धनौरा गांव में रात में हुई चोरी के बाद गश्त में लापरवाही और वरिष्ठ से दुर्व्यवहार मामले में चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
एसपी अशोक कुमार मीणा
सोनभद्र: जिले के दुद्धी क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं और पुलिस की लापरवाही पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने कड़ा रुख अपनाया है। धनौरा गांव में शुक्रवार की रात हुई चोरी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे, जिसके बाद कस्बा चौकी प्रभारी सुभाष यादव को निलंबित कर दिया गया है। उन पर न सिर्फ गश्त में लापरवाही बरतने बल्कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक से दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना शुक्रवार रात की है, जब धनौरा गांव निवासी परियोजना के सेवानिवृत्त कर्मी अर्जुन सिंह के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात के बाद गांव में भय का माहौल फैल गया। अर्जुन सिंह के परिवार ने बताया कि चोरी के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है।
चोरी की घटना के बाद वरिष्ठ एसएसआई ने चौकी प्रभारी सुभाष यादव को गश्त के लिए निर्देशित किया था, लेकिन वह न सिर्फ गश्त पर नहीं गए, बल्कि वरिष्ठ अधिकारी से अभद्र व्यवहार भी किया। इस अनुशासनहीनता पर संज्ञान लेते हुए एसपी मीणा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी ने न केवल अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती बल्कि अनुशासनहीनता और शिथिलता का भी प्रदर्शन किया।
चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण और नकदी लेकर फरार
घटना के बाद गांव में लोग पूरी रात जागते रहे और लाठी-डंडों के सहारे पहरा दिया। स्थानीय निवासी निर्मल कुमार, कृष्णा प्रसाद, विनोद और धीरज ने बताया कि गांव में जुआ और नशे की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्ती बरतने की मांग की है।
सोनभद्र के धनौरा गांव में चोरी
प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि चोरी की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल गांव में भय और असुरक्षा का माहौल है।
पीड़ित अर्जुन सिंह ने कहा कि चोरी से पूरा परिवार सहमा है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी ने कहा जांच में कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।