एक फोन कॉल… और फिर लापता! काम के सिलसिले में गए युवक का अचानक परिजनों से टूटा संपर्क, नागपुर से सोनभद्र तक मचा हड़कंप

सोनभद्र के ओबरा निवासी अनिल साहनी नागपुर में काम करने गए थे, लेकिन 1 जनवरी के बाद से लापता हैं। मोबाइल बंद होने से परिवार परेशान है। परिजनों ने कंपनी पर संदेह जताया है, जबकि पुलिस गुमशुदगी की जांच में जुटी हुई है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 10 January 2026, 5:16 PM IST

Sonbhadra: जिले के ओबरा क्षेत्र से एक युवक के नागपुर में रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। ओबरा स्थित काशी आवास निवासी अनिल साहनी बीते करीब तीन महीनों से नागपुर में एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे, लेकिन 1 जनवरी 2026 से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अनिल के अचानक लापता होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है और परिजनों ने कंपनी की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

काम पर गया युवक अचानक गायब

परिजनों के अनुसार, अनिल साहनी ने 1 जनवरी को अपनी पत्नी सुमन और पिता से फोन पर बातचीत की थी। बातचीत के दौरान उन्होंने बच्चों और परिवार का हालचाल पूछा था और सब कुछ सामान्य लग रहा था। इसके बाद 2 जनवरी से उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। तभी से परिवार का उनसे संपर्क पूरी तरह टूट गया है।

Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़कों पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, इन सभी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जब अनिल से संपर्क नहीं हो सका तो परिजनों ने नागपुर स्थित उस कंपनी से संपर्क किया, जहां अनिल काम कर रहे थे। कंपनी प्रबंधन ने परिजनों को बताया कि अनिल 31 दिसंबर तक नियमित रूप से ड्यूटी पर थे और 1 जनवरी से छुट्टी पर थे। कंपनी का दावा है कि अनिल ने नए साल के मौके पर छुट्टी ली होगी और 1 जनवरी को वह कंपनी नहीं पहुंचे।

कंपनी की ओर से परिजनों को एक फोटो और वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें यह दावा किया गया कि 2 जनवरी को किसी व्यक्ति ने अनिल को रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था। हालांकि, परिजनों ने वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वीडियो में अनिल का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है, केवल पीछे से एक व्यक्ति नजर आ रहा है, जिससे पहचान संभव नहीं है। इस कारण परिजनों ने कंपनी के इस दावे को मानने से इनकार कर दिया।

नागपुर में युवक की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद अनिल के परिजन सोनभद्र पहुंचे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने एसपी को पूरी घटना से अवगत कराते हुए आशंका जताई कि अनिल के गायब होने में कंपनी के लोगों की भूमिका हो सकती है। उनका कहना है कि अनिल काम करने के लिए कंपनी गया था और अब अचानक लापता हो गया, ऐसे में कंपनी को इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नागपुर की संबंधित कंपनी और थाना पुलिस से संपर्क किया है। नागपुर थाने में अनिल साहनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कंपनी से संबंधित वीडियो और अन्य दस्तावेज तलब किए हैं। जांच के दौरान कंपनी के एक सुपरवाइजर को भी बुलाया गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उनके सामने उससे कोई स्पष्ट बातचीत नहीं कराई गई।

Sonbhadra News: कोहरे में हाईवे बना जानलेवा, धूमिल लेन मार्किंग से बढ़ा हादसों का खतरा

अनिल के परिजनों ने खुद भी उसकी तलाश शुरू कर दी है। वे अनिल की तस्वीर लेकर आसपास के गांवों और इलाकों में घूम-घूमकर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। अनिल की पत्नी सुमन ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 10 January 2026, 5:16 PM IST