Meerut News: कोरोना का बढ़ा दायरा, शुक्रवार को छह नए मरीज मिले, जानें अपड़ेट्स

जिले मे शुक्रवार को छह नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे चिंता का माहौल बन गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 June 2025, 8:15 PM IST
google-preferred

मेरठ: जिले में कोरोना का दायरा फिर से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को छह नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता का माहौल बन गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, इन मरीजों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है।

नए मरीजों के मामले में बढ़ी चिंताएं

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इनमें से छह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगर जांच का दायरा बढ़ाया जाता है तो आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस बीच पिछले दिनों पॉजिटिव पाए गए एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

जांचों का दायरा बढ़ाने की योजना

जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी गंभीरता दिखाई है। विभाग ने बताया कि अब जांचों का दायरा बढ़ाया जाएगा ताकि स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण रखा जा सके। इसके अलावा कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अधिकारियों ने अस्पतालों में भी सतर्कता बढ़ा दी है।

सीएमओ ने की अपील

मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों की भी जांच कराई जाएगी, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि वे मास्क पहनकर ही बाहर निकलें और अगर उन्हें खांसी, छींक या जुकाम जैसे लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत कोरोना जांच कराएं। उनका कहना था कि कोरोना की आशंका होने पर लापरवाही न बरतें, क्योंकि इससे न केवल खुद बल्कि दूसरों को भी खतरा हो सकता है।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी और जागरूकता की आवश्यकता

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और हाथ धोने की नियमित आदत को फिर से अपनाने की सलाह दी है। यह कदम न केवल संक्रमण के फैलने की गति को धीमा कर सकते हैं, बल्कि पूरे समाज को सुरक्षित भी रख सकते हैं।

Location : 

Published :