Sambhal News: चंदौसी में शांति केमिकल फर्म पर SIB टीम की छापेमारी, इलाके में मचा हड़कंप

शांति केमिकल फर्म पर SIB टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अचानक छापेमारी की। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 4 June 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

संभल: जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में स्थित शांति केमिकल फर्म पर SIB (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच) टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं स्थानीय लोगों में भी खलबली मच गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पांच गाड़ियों के काफिले के साथ SIB टीम मौके पर पहुंची। टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिसने पूरे परिसर की घेराबंदी कर दी और सुरक्षा की दृष्टि से आम लोगों की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया।

परिसर में गहन जांच-पड़ताल

SIB टीम ने शांति केमिकल फर्म के मुख्य परिसर में घुसकर गहन जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान फर्म में मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं, किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है।

छापेमारी की मुख्य वजह

हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी की मुख्य वजह क्या है, लेकिन सूत्रों की मानें तो फर्म की गतिविधियों को लेकर काफी समय से संदेह जताया जा रहा था। यह आशंका जताई जा रही है कि फर्म के संचालन में रासायनिक पदार्थों के भंडारण, उत्पादन या वितरण में कुछ अनियमितताएं हो सकती हैं, जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई है।

मीडिया से बात करने से इनकार

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अधिकारियों ने मीडिया से बात करने से फिलहाल इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और छानबीन पूरी होने के बाद ही कोई आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।

वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत

स्थानीय लोगों ने बताया कि शांति केमिकल फर्म पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत है, लेकिन आज तक इतनी बड़ी छापेमारी कभी नहीं हुई। इस वजह से इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है और लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं कोई गंभीर मामला न हो।

प्रशासनिक अमला मौन

अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि SIB टीम की जांच में क्या खुलासे सामने आते हैं और फर्म पर आगे क्या कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रशासनिक अमला मौन है लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए छापेमारी को बहुत अहम माना जा रहा है।

Location : 
  • Sambhal

Published : 
  • 4 June 2025, 7:48 PM IST

Related News

No related posts found.