Sambhal News: बकरा ईद को लेकर प्रशासन सख्त, इन चीजों पर लगी रोक 900 लोग पाबंद

संभल जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक सौहार्द को कायम रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 3 June 2025, 2:40 PM IST
google-preferred

संभल: आगामी बकरा ईद को देखते हुए संभल जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक सौहार्द को कायम रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की कुर्बानी की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही यदि किसी ने प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी की तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, प्रशासन ने जिलेभर में कुर्बानी के लिए 19 स्थानों को चिन्हित किया है। कुर्बानी केवल इन निर्धारित स्थानों पर ही की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जिले के मुतवल्लियों, मौलवियों और अन्य धार्मिक नेताओं के साथ शांति समिति की बैठक की गई है। इस बैठक में सभी से अपील की गई है कि वे धारा 163 के तहत लागू नियमों का पालन करें और त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।

ईद का त्योहार भाईचारे के साथ संपन्न

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि बकरा ईद का त्योहार शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ संपन्न हो। किसी भी प्रकार की अफवाह, उकसावे या सामाजिक तनाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 900 लोगों को पाबंद किया गया है, जो पहले से ही संवेदनशील माने गए हैं या जिनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो।

प्रशासन की टीमें क्षेत्र में सक्रिय

प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कुर्बानी जैसे धार्मिक कार्यों में नियमों और कानून का पालन करें और किसी भी स्थिति में कानून को अपने हाथ में न लें। डीएम ने यह भी कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीमें क्षेत्र में सक्रिय रहेंगी और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।

प्रशासन के दिशा-निर्देशों का करें पालन

प्रशासन का यह कदम जिले में अमन-चैन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। बकरा ईद जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर पर हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह संयम बरते और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और साथ ही साथ लोग अपने त्योहार को भी अच्छे से मना सके।

Location : 

Published : 

No related posts found.