

जामा मस्जिद में हुए सर्वे के विरोध में फैली हिंसा और विवादित बयान के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज कुमार चौधरी को संभल से हटाकर चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
सीओ अनुज कुमार चौधरी
संभल: जामा मस्जिद में हुए सर्वे के विरोध में फैली हिंसा और विवादित बयान के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज कुमार चौधरी को आखिरकार संभल से हटाकर चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए नए आदेश जारी किए हैं। अब संभल सर्किल की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी आलोक भाटी को सौंपी गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बीते दिनों संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के विरोध में हुई हिंसा के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर सीओ अनुज कुमार चौधरी पर सवाल उठे थे। इसके साथ ही, होली के अवसर पर दिए गए उनके बयान "52 जुमे और एक दिन होली" ने भी प्रदेशभर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज कर दी थीं। इतना ही नहीं, सीओ चौधरी उस समय भी सुर्खियों में आए थे जब किष्किंधा रथ यात्रा के दौरान वे गदा लेकर चल रहे थे।
इन तमाम घटनाओं और बयानों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद यह माना जा रहा था कि अनुज कुमार चौधरी का तबादला जल्द हो सकता है। पांच महीने की मंथन के बाद अब आखिरकार उन्हें चंदौसी भेज दिया गया है। पुलिस महकमे में इसे बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई माना जा रहा है।
इसके अलावा एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने अन्य अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किए हैं। सीओ यातायात संतोष कुमार सिंह को अब यूपी डायल 112 का चार्ज सौंपा गया है। वहीं बहजोई के सीओ डॉ. प्रदीप कुमार को सीओ यातायात बनाया गया है।
संभल की कानून-व्यवस्था को लेकर यह बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नए सीओ आलोक भाटी को चुनौतीपूर्ण माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस विभाग का मानना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। अब यह देखना होगा कि नए अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में कानून व्यवस्था को कैसे संभालते हैं और जनता के विश्वास को कितना मजबूत करते हैं।
No related posts found.