सपा विधायक गौरव रावत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी एक “वाशिंग मशीन” बन चुकी है, जिसमें अपराधियों के अपराध माफ हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे सपा का हो या भाजपा का, कार्रवाई उसी आधार पर होनी चाहिए।

Kanpur: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सपा विधायक गौरव रावत ने कानपुर में आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए लाए गए आदेश को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। रावत ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) लंबे समय से सरकार से आवारा पशुओं पर लगाम लगाने की मांग कर रही है, लेकिन भाजपा सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया।
सपा पर अपराधियों को संरक्षण देने के भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भा.ज.पा. अब एक वाशिंग मशीन बन चुकी है, जो भी अपराधी भाजपा में शामिल होता है, उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी ने हमेशा से कानून के राज की बात की है, और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कभी भी किसी पार्टी के राजनीतिक समर्थन या संरक्षण का पक्ष नहीं लिया है। चाहे सपा का अपराधी हो या भाजपा का, कार्रवाई केवल अपराध की गंभीरता के आधार पर होनी चाहिए।”
सपा विधायक ने नवंबर माह की सैलरी न मिलने पर योगी सरकार को घेरा
गौरव रावत ने कहा कि सपा हमेशा से जीरो टॉलरेंस नीति की पक्षधर रही है। उनका मानना है कि किसी भी अपराधी को कानून से बचने का कोई अधिकार नहीं है, और अपराध की गंभीरता के अनुसार कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Kanpur: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सपा विधायक गौरव रावत ने कानपुर में आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए लाए गए आदेश को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। रावत ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) लंबे समय से सरकार से आवारा पशुओं पर लगाम लगाने की मांग कर रही है, लेकिन भाजपा सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया।
सपा पर अपराधियों को संरक्षण देने के भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भा.ज.पा. अब एक वाशिंग मशीन बन चुकी है, जो भी अपराधी भाजपा में शामिल होता है, उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी ने हमेशा से कानून के राज की बात की है, और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कभी भी किसी पार्टी के राजनीतिक समर्थन या संरक्षण का पक्ष नहीं लिया है। चाहे सपा का अपराधी हो या भाजपा का, कार्रवाई केवल अपराध की गंभीरता के आधार पर होनी चाहिए।”
सपा विधायक ने नवंबर माह की सैलरी न मिलने पर योगी सरकार को घेरा
गौरव रावत ने कहा कि सपा हमेशा से जीरो टॉलरेंस नीति की पक्षधर रही है। उनका मानना है कि किसी भी अपराधी को कानून से बचने का कोई अधिकार नहीं है, और अपराध की गंभीरता के अनुसार कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।